फन फेयर कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा !
करजाइन: गौरीश मिश्रा
फन फेयर कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा !
बिहार/सुपौल : नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के तहत करजाईन बाजार स्थित श्रीकृष्णा एकेडमी के प्रांगण में स्कूल के बच्चों के द्वारा फन फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे करजाईन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने भी शिरकत की।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने करीब 10-12 प्रकार के व्यंजन खुद से बना कर अभिभावकों एवं अपने सहपाठियों को परोसा। बच्चों ने छोला समोसा, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज, इडली सांबर, पानी पूरी, पास्ता, मोमो, चाउमीन, टिक्की आदि व्यंजन तैयार किए। स्कूल के निदेशक उपेंद्र सहनोगिया ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को प्रायोगिक ज्ञान देने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाया जा सकता है। आजकल के बच्चे अपने घर के कार्यो में हाथ बंटाने से कतराते रहते हैं। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ घर के कार्यों में भी हाथ बंटाएंगे। बच्चे को दूसरों पर निर्भरता कम होगी।
इस मौके पर करजाईन व्यापार मंडल के पदाधिकारी महेशानंद देव, विद्यालय के शिक्षक श्यामानंद वर्मा, नीरज सिंह, सौरभ झा, नवनीत कुमार, राप्ती बनर्जी, बबली, मोनिका , खुशबू, निरंजन झा, मुकेश कुमार सहित अभिभावक मौजूद थे।