गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंतरजिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंतरजिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन !

बिहार/सुपौल: छातापुर मुख्यालय स्थित हाईस्कूल मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंतरजिला टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, स्टार युवा क्लब छातापुर के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजयूमो नेता सह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत ने फीता काटकर किया।

sai hospital

मौके पर भाजपा नेता शालीग्राम पांडेय, सुशील कर्ण, केशव कुमार गुड्डू, समाजसेवी अजय कुमार सिंह, विवेकानंद मेनन अतिथि के रूप में मौजूद थे, उद्घाटन पश्चात श्री भगत ने टूर्नामेंट का पहला लीग मैच खेल रही रानीगंज व श्रीपुर के खिलाड़ियों से परिचय किए और बल्लेबाजी की खेल का शुभारंभ कराया।

श्री भगत ने कहा कि खेल के आयोजन से ग्रामीण स्तर पर छुपे प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है, खेल ही ऐसा क्षेत्र है जहाँ हारने और जीतने वाली दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई ही नहीं उसे सम्मानित भी किया जाता है, परंतु राजनैतिक क्षेत्र में ऐसा देखने को नहीं मिलता है, लिहाजा राजनीति से जुड़े लोगों को खेल के आयोजन से सिख लेने की जरूरत है।

दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देते उन्होंने स्टार युवा क्लब के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया, अन्य अतिथियों ने भी खेल को आपसी भाईचारे व सामाजिक सदभाव का प्रतीक बताते आयोजन कमेटी की प्रशंसा की। इधर पहला लीग मैच रानीगंज की टीम ने चार विकेट से जीत लिया, श्रीपुर की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 93 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा, जबाबी पारी में रानीगंज ने मात्र 10 ओवर में छः विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया, विजेता टीम के खिलाड़ी मो सहनवाज को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया, कमिटी के अध्यक्ष श्री नवीन सिंह, कोषाध्यक्ष अनुपम सिंह रोशन, कोच शिवनारायण चंद्रपाॅल, सुनील भाटिया, मिट्ठू सिंह, व्यवस्थापक राजा बाबू, राजकुमार, रौशन,धीरेंद्र, राहुल स्टार, राघव, चंदन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!