घर लौटे भारत माता के सपूत को पलकों पर बिठाया !
करजाइन: गौरीश मिश्रा
घर लौटे भारत माता के सपूत को पलकों पर बिठाया !
बिहार/सुपौल: 26 वर्षों तक भारत माता की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने के बाद गांव पहुंचे जवान को ग्रामीणों ने पलकों पर बिठा लिया। करजाईन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर- 12 करजाईन उत्तर टोला निवासी भुवनेश्वर मरीक एवं स्व. सरस्वती देवी के पुत्र धीरेंद्र कुमार भारतीय थल सेना में हवलदार के पद से सेवानिवृत्त होकर जब घर पहुंचे तो ग्रामीणों ने फूल माला व बैंड बाजा के साथ उनका भव्य स्वागत किया किया।
करजाईन पॉलिटेक्निक कॉलेज से खुली जीप में देशभक्ति गीतों एवं नारों के बीच युवाओं एवं ग्रामीण के साथ करजाईन उत्तर टोला स्थित घर पहुंचते ही महिलाओं ने पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अंग वस्त्र एवं फूल-माला पहनाकर भारत माता के लाल को सम्मानित किया।
इस दौरान समाजसेवी डॉ. रमेश प्रसाद यादव, कैप्टन दिलीफ कुमार, पैक्स अध्यक्ष विंदेश्वर मरीक, सत्यनारायण सहनोगिया, ललन गुरुमैता, राजकुमार गुरुमैता आदि ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 26 साल देश के अलग-अलग राज्यों की सीमाओं पर तैनात रहते हुए कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा करने वाले धीरेंद्र कुमार आने वाले युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्त्रोत बनकर अब युवाओं को सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस अवसर पर उपप्रमुख शंकर गुरुमैता, कपिलेश्वर मरीक, हरि राण, चंदर पासवान, शंकर राण, संजय गोईत, महेशानंद देव, बोधी मरीक, आशुतोष कुमार, ज्ञानदेव मरीक, मनोज सिंह, कृपानंद यादव, अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।