गोद लिए पंचायत में एसडीएम ने किए समीक्षात्मक बैठक !

छातापुर: आशीष कुमार

गोद लिए पंचायत में एसडीएम ने किए समीक्षात्मक बैठक !

बिहार/सुपौल: छातापुर मुख्यालय पंचायत भवन मे गुरूवार को त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन के द्वारा समीक्षा बैठक की गई, बैठक मे पंचायत में संचालित सरकारी योजना व परियोजनाओं की अद्यतन स्थिती एवं प्रगति की समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिये गए, बैठक में छातापुर मुखिया बीवी साजदा खातुन, मुखिया पति मकशुद मसन, निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, सीडीपीओ पुजा कुमारी, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार सहित पंचायत कर्मी व सभी वार्ड सदस्य सामिल हुए,

समीक्षा से पूर्व कर्मियों की हाजरी लगाई गई जिसमे कई अनुपस्थित पाये गये, एसडीएम ने बताया कि छातापुर को आदर्श पंचायत के रूप में उन्होने गोद लिया है, सरकार के द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा की गई, गडबडी पाये जाने पर अपेक्षित सुधार की अपेक्षा करते हैं, अंतिम परिस्थीति मे संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी, कहा कि पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं कर्मियो का दायित्व योजनाओ एवं कार्यक्रमों का लाभ आम जनता तक पहूंचाना है, समीक्षा के दौरान एसडीएम ने हर घर नल का जल योजना के प्रगति की वार्ड स्तर पर गहन पडताल की गई, कितने परिवार के घर नल का जल पहूंचाया गया सभी वार्ड सदस्यों से अधतन जानकारी ली गई, जहां कृयान्वयण की हालत दयनीय पाये जाने के बाद विभागीय एई की जमकर क्लास ली और एक सप्ताह के अंदर दुरूस्त करने की हिदायत दी गई, सभी वार्ड प्रबंध समिति के लिए सचिव का चयन अविलंब करने तथा बैंक शाखा में खाता संचालन अविलंब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, विगत कार्यकाल में चलाये गये सात निश्चय योजना का 17 मे मात्र एक प्रबंध समिति के द्वारा योजना अभिलेख का ऑडिट हुआ है, एक सप्ताह के अंदर पुराने सचिव नये को प्रभार व अभिलेख सोंपने को कहा गया,

 

अन्यथा की स्थिती मे गबन का मामला मानकर राशि वसुली के साथ साथ स्थानीय थाना मे प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया, 17 वार्ड मे से 15 मे ऑगनवाडी केंद्र संचालित है जबकि वार्ड एक एवं आठ मे केंद्र का संचालन नही हो रहा है, विद्यालयों मे छात्रोपस्थिती बढाने के लिए अभिभावकों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया, सभी वार्ड सदस्यों से पोषक क्षेत्र मे स्थित विद्यालय का निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया, समीक्षा के दौरान जनवितरण प्रणाली, आरडब्ल्यूडी सडक, मनरेगा, आवास योजना, पेंशन योजना, विद्युत, कृषि, सिंचाई, सहित अन्य विभागों के कामकाज की पडताल की गई, उपमुखिया संजीव सहनी, पंचायत सचिव मो हन्नान, विकास मित्र जयमाला कुमारी, कार्यपालक सहायक सुधीर कुमार, लेखापाल मनीष कुमार, आवास सहायक संतोष कुमार, पीआरएस इन्द्रदेव कुमार के अलावे स्वच्छता कर्मी आदि सामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!