ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति ने स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में होली मिलन समारोह का किया आयोजन !
सुपौल: सुनील कुमार
ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति ने स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में होली मिलन समारोह का किया आयोजन !
बिहार/सुपौल: जिला मुख्यालय अंतर्गत झखराही आदर्श नगर मोहल्ला स्थित स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में आज ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की ओर से भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मिलन समारोह का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर लोगों ने जमकर एक दूसरे के चेहरे पर अबीर-गुलाल लगाया और पुष्प वर्षा कर बधाई दी। साथ ही होली की गीत पर लोगों ने जमकर नृत्य की। साथ ही उपस्थित लोगों ने भी पुष्प की वर्षा कर और एक दूसरे के चेहरे पर अबीर-गुलाल लगाया।
मौके पर सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने एक दूसरे को बधाई दी और होली के इस पर्व को आपसी प्रेम और सौहार्द के बीच मनाने का आह्वान किया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर सुभाष कुमार ने बताया कि होली मिलन समारोह के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।