ग्रामीण क्षेत्रों में खुला प्रगतिशील बाल विद्यालय, लोगों में खुशी का माहौल।
डेस्क
ग्रामीण क्षेत्रों में खुला प्रगतिशील बाल विद्यालय, लोगों में खुशी का माहौल।
बिहार/सुपौल: त्रिवेणीगंज प्रखंड के मिरजवा पंचायत के लगुनिया गाँव वार्ड नम्बर 15 में प्रगतिशील बाल विकास संस्थान के अंतर्गत प्रगतिशील बाल विद्यालय का शुभारंभ संस्था के निदेशक सुरेश प्रसाद मेहता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया ।
संस्थान के निदेशक सुरेश प्रसाद मेहता के द्वारा विद्यालय संचालन के लिए सेविका पद के लिए पूजा कुमारी एवं सहायिका पद के लिए रीता देवी को नियोजन पत्र देकर नियोजित किया गया । साथ ही साथ वृक्षारोपण भी किया गया ।
वही इस दौरान संस्था के निदेशक सुरेश प्रसाद मेहता ने बताया कि प्रगतिशील बाल विकास संस्थान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय संचालन कर गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं भोजन दिया जाता है एवं संस्था का मुख्य उद्देश्य सामाजिक क्षेत्रों में जागरूकता फैलाना है।