ग्रामीणों ने आवेदन देकर लगाया गुहार, जल्द हो सड़क निर्माण !
भीमपुर: सुमित जयसवाल
ग्रामीणों ने आवेदन देकर लगाया गुहार, जल्द हो सड़क निर्माण !
बिहार/सुपौल: छातापुर क्षेत्र के मधुबनी पंचायत वार्ड 09 में रास्ता अवरुद्ध होने के बाद ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जहां लोग अपने गंतव्य स्थानों तक जैसे तैसे आवागमन कर अपना दैनिक कार्य करने को मजबूर हैं। हालांकि इससे पूर्व बस्ती से होकर गुजरने वाली एक भीसी(छोटी नहर) के सहारे लोग आवाजाही कर लेते थे। लेकिन कुछ लोगों ने धीरे धीरे उस भीसी को भी खेत में तब्दील कर दिया। जिसके बाद लोगों का आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित हो गया है और इससे करीब पांच सौ लोग प्रभावित हो रहे हैं।
लिहाजा, ग्रामीणों ने परेशान होकर जिलाधिकारी को आवेदन देकर सड़क निर्माण का गुहार लगाया है। इस बीच करीब दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर अपनी लाचारी के संबंध में बताया है।
ग्रामीणों के द्वारा दिये आवेदन में बताया गया कि पिछले कई वर्षों से इस बस्ती में सड़क का अभाव है। जिसके चलते लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात के दिनों में यहां की हालात बद से बदतर हो जाती है। जहां मरीजों को सड़क तक ले जाना मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस बस्ती में तकरीबन अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। यही कारण है की लोगों की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। जबकि रास्ता को लेकर जनप्रतिनिधि को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं हो पाया है।