हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए निकाला गया कलश यात्रा !
सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती
हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए निकाला गया कलश यात्रा !
बिहार/सुपौल: भपटियाही थाना रोड स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी के प्रतिमा को स्थापित करने के लिए शुक्रवार को कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में शामिल कन्याओं ने कोसी नदी के किनारे पहुंचकर पहले पूजा पाठ की और फिर जल भरकर विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर तक पहुंची और कलश को स्थापित की।
कलश यात्रा को नेशनल हाईवे होते हॉस्पिटल रोड से भपटियाही बाजार के रास्ते मंदिर तक लाया गया। इस दौरान यात्रा में बाजार के कई प्रमुख लोग शामिल थे। गाजे-बाजे के साथ निकाले गए कलश यात्रा मे शामिल लोग हनुमान जी के प्रति असीम श्रद्धा व्यक्त कर रहे थे। मंदिर में मूर्ति स्थापित करने का कार्य बाजार के लक्ष्मण शाह द्वारा किया जा रहा है।
शुक्रवार को दिनभर मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन होता रहा। प्रतिमा का अनावरण शनिवार को किया जाएगा तथा उसके बाद 24 घंटे का कीर्तन आयोजित किया गया है। कलश यात्रा की सुरक्षा के लिए भपटियाही थाना पुलिस काफी तत्पर थे।