‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार !

abhishek kumar shingh

सुपौल/सिमराही: सुरेश कुमार सिंह

‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार !

बिहार/सुपौल: आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार ने औपचारिक रूप से 22 जुलाई को इस अनोखे कार्यक्रम की शुरुआत की। “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक बुलाई और इस अभियान के लिए मुख्य रूप से भाजपा नगर महामंत्री प्रशांत वर्मा और जीतू सोनी, नगर उपाध्यक्ष गौतम चौधरी, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री मोनू कर्ण, मनीष चौधरी,दिलखुश,गुड्डू दास, किशन आदि दर्जनों कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे।

“हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत, पार्टी द्वारा कई गतिविधियों की योजना बनाई गई, जिनमे 02 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने सोशल मीडिया पर तिरंगा डीपी और 13 अगस्त से 15 अगस्त सभी को अपने- अपने घरों पर तिरंगा लगाना कार्यक्रम शामिल हैं।

भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने बताया कि इस अनोखे कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और तिरंगे को घर लाकर “जनभागीदारी” की भावना से आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से harghartirang.com पर पंजीकरण कर अपने निवास स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज पिन करने और वेबसाइट पर अपनी सेल्फी पोस्ट करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!