हथियार के बल पर बदमाशों ने मेडिकल एजेन्सी के मालिक से लुटे पचास हजार नगद सहित मोबाइल !
सुपौल/जदिया: श्रवण चौधरी
हथियार के बल पर बदमाशों ने मेडिकल एजेन्सी के मालिक से लुटे पचास हजार नगद सहित मोबाइल !
बिहार/सुपौल : जदिया थाना क्षेत्र के बघैली पंचायत के भिखारी चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर मेडिकल एजेन्सी के मालिक से पचास हजार नगद सहित मोबाइल फोन लूट कर घटना को अंजाम दिया ।
जानकारी अनुसार मां दुर्गा मेडिकल एजेन्सी के मालिक सोमवार की रात लगभग 10 बजे अपना दुकान बंद कर अपने जीजा (दिपु चौधरी) के साथ अलग-अलग बाइक पर बघैली जीजा के घर जा रहे थे। इसी क्रम मे भिखारी चौक के पास एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने सोनू चौधरी का बाइक रोककर हथियार दिखा कर पचास हजार नगद सहित मोबाइल और बाइक का चाभी लेकर फरार हो गये ।
जिसके बाद पीड़ित द्वारा इसकी सूचना जदिया थाना को दिया गया। हालांकि इस संबंध में जदिया थानाध्यक्ष ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली ।वही उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन नही दिया गया है। आवेदन मिलने पर जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।