हुलास पंचायत के तीन पर बिजली चोरी मामले में केस दर्ज !
सुपौल/राघोपुर: सुरेश कुमार सिंह
हुलास पंचायत के तीन पर बिजली चोरी मामले में केस दर्ज !
बिहार/सुपौल: राघोपुर में बिजली चोरी के रोकथाम को लेकर बिजली विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को हुलास पंचायत के तीन बिजली उपभोक्ताओं पर केस दर्ज कराया गया है।
जिससे बिजली उपभोक्ताओं के बीच हड़कंप है।
बिजली कार्यालय सिमराही के एसडीओ अक्षय कुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को हुलास पंचायत के वार्ड 3 में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान परिसर में छापेमारी के दौरान राघोपुर पंचायत के गद्दी गांव के वार्ड 10 निवासी मो आलम और कृष्णा झा के मिलीभगत से लगे मीटर से पहले विद्युत तार से लाइन जोड़कर अवैध तरीके से बिजली उपयोग किया जा रहा था। इस विद्युत ऊर्जा चोरी से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग दो लाख तीन हजार 64 रुपए की क्षति हुई है।
इसी क्रम में वहीं हुलास पंचायत के वार्ड 7 निवासी विनोद शर्मा के व्यावसायिक प्रतिष्ठान परिसर में कृष्णा झा के मिलीभगत से मीटर से पहले तार जोड़कर बिजली उपयोग किया जा रहा था। इससे विभाग को दो लाख 50 हजार 243 रुपए का नुकसान हुआ है।
इधर, बीते सोमवार को हुलास पंचायत के चकला गांव के वार्ड 12 निवासी मो उमरूल के पोल्ट्रीफार्म में अवैध तरीके से बिजली उपभोग किया जा रहा था। इससे विद्युत विभाग को 32 हजार 297 रुपए की क्षति हुई है। बिजली विभाग द्वारा आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
छापेमारी दल में जेई नीतेश्वर कुमार शर्मा, अशोक कुमार, रोशन कुमार, उदय कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।