इंटर की परीक्षा में 435 अंक लाकर सुशील कुमार बना प्रखंड टॉपर !

सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती

इंटर की परीक्षा में 435 अंक लाकर सुशील कुमार बना प्रखंड टॉपर !

 

बिहार/सुपौल: इंटर की परीक्षा में बिहारी गुरुमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में पढ़ने वाले सुशील कुमार को 435 अंक प्राप्त हुआ। कल्याणपुर गांव के शिव जी मेहता का पुत्र सुशील कुमार विद्यालय का नियमित छात्र रहा था। विद्यालय प्रधान सुधीर कुमार यादव ने गुरुवार के दिन सुशील कुमार के घर पहुंच कर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दिया। प्रधान ने कहा कि उनके विद्यालय में 379 छात्र-छात्रा इंटर की परीक्षा में शामिल हुए। उसमें सुशील कुमार को सर्वाधिक 435 अंक प्राप्त हुआ जो प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक है।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

प्रधान ने कहा कि सुशील कुमार ने विद्यालय का नाम जिले भर में रोशन किया है इसके लिए उन्हें बधाई देने पहुंचे हैं। प्रधान ने कहा कि उनके विद्यालय में कला विषय में नीजू कुमारी को 419 अंक प्राप्त हुआ। कहा की गंगापुर गांव निवासी कमल किशोर यादव की पुत्री नीजू कुमारी ने विद्यालय का नाम ऊंचा किया है। प्रधान ने कहा कि साइंस विषय में सुशील कुमार तथा कला विषय में नीजू कुमारी के प्रदर्शन से विद्यालय के शिक्षक कुमार गौरव झा, शिवकांत, रामकृष्ण ठाकुर, दिलीप कुमार जाधव, पुष्पराज कमल, प्रमोद कुमार, प्रभात कुमार उपाध्याय, शैलेंद्र कुमार सभी गदगद हैं।

छात्र सुशील कुमार ने बताया कि वह आवासीय कोचिंग सेंटर कल्याणपुर में रहकर नियमित रूप से विद्यालय जाया करते थे। बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षकों का उन्हें स्नेह प्राप्त था। सुशील कुमार ने बताया कि आवासीय कोचिंग सेंटर के वीरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, रमेश मुखिया सहित सहरसा के शिक्षक आरके रवि, डॉक्टर पवन कुमार, एसके सुमन, पीके निराला ने उन्हें समय-समय पर काफी मार्गदर्शन किया जिसका फलाफल उन्हें मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!