इंटर परीक्षा के क्रम में हंगामा करने वाला एक शख्स हिरासत में !
पटना: प्रिया सिंह
इंटर परीक्षा के क्रम में हंगामा करने वाला एक शख्स हिरासत में !
बिहार/पटना: बाढ़ अनुमंडल प्रशासन के आदेशानुसार धारा 144 लगे रहने के कारण पुलिस के द्वारा बेली स्कूल के मैदान में बैठे हुए अभिभावकों को बाहर जाने के लिए कहा गया। द्वितीय पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही थी। सभी लोग प्रशासन की बात मानकर मैदान से बाहर चले गए।
इसी दौरान एक व्यक्ति परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दिलाने आये अभिभावकों को भड़का कर हंगामा करने की कोशिश करने लगा। ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह रह-रहकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सबको उकसाने की कोशिश करता गया।
इस बात की सूचना जब बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार को मिली, तब वो अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया। उसके बाद मामला बिल्कुल शांत हो गया।