जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किए रवाना !
डेस्क
जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किए रवाना !
बिहार/सुपौल: लैंगिक हिंसा पर जागरूकता पखवारा के तहत जागरूकता रथ को जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुपौल, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा सुपौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुपौल, कुमारी प्रतिभा, केंद्र प्रशासक सुपौल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस जन जागरूकता रथ द्वारा महिलाओं के प्रति हो रही विभिन्न प्रकार की हिंसा – भ्रूण हत्या, शिक्षा से वंचित रखना, कौशल से वंचित रखना, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, नौकरी करने से रोकना, कार्यस्थल या घर के बाहर लैंगिक प्रताड़ना देना, घरेलू हिंसा, बलात्कार, तेजाब फेंकना, जबरदस्ती शादी, अपहरण, ट्रैफिकिंग, मनोवैज्ञानिक हिंसा एवं जेंडर आधारित भेद-भाव को समझाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना है।