जमीनी विवाद में सेना के जवान को भेजा जेल,जवान की पत्नी पुलिस पर एक पक्षीय काम करने का लगा रही आरोप !

सुपौल: अभिषेक कुमार झा

 

जमीनी विवाद में सेना के जवान को भेजा जेल,जवान की पत्नी पुलिस पर एक पक्षीय काम करने का लगा रही आरोप,मांग रही इंसाफ की भीख !

बिहार/सुपौल: जिले के राघोपुर प्रखंड के सिमराही बाजार में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी।

जिस मामले में पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए एक आर्मी जवान को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया है।

 आर्मी जवान की पत्नी ने बीरपुर अनुमंडल के SDPO पर एक पक्षीय काम करने का आरोप लगाया है।

वही राघोपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी से इस जमीनी विवाद के बाबत सवाल किया तो उन्होंने जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों को बुलवाया तो एक पक्ष के उपस्थित होने का और दूसरे के गैर हाजरी का दलील दीया।

दरअसल अब आपको मामला बता दे जिले के राघोपुर प्रखंड के सिमराही बाजार में NH 106 मुख्य सड़क किनारे खगड़िया जिले के रहने वाले प्रणव कुमार ने अपनी पत्नी मधुलिका देवी के नाम से डेढ़ कट्टा जमीन 2012 में खरीदा।

जिसका रसीद भी अपडेट कट रहा है। वही दूसरी बार फिर 2018 में डेढ़ कट्टा जमीन बगल में खरीदा। अब 3 कट्टा जमीन को घेराबंदी करनी चाही तो वंहा के रहने वाले मंटू साह नामक व्यक्ति उस जमीन को अपनी जमीन बता रहा।

ऐसे में आर्मी जवान जब प्लाट पर पहुंचा तो मंटू साह से विवाद हो गया। जिसमे दोनों पक्षों के लोग जख्मी हुए।

जिस मामले में राघोपुर थाने की पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए आर्मी जवान प्रणव कुमार को जेल भेज दिया।

जबकि मट्टू साह पर ना एफआईआर दर्ज किया और ना ही उसे जेल भेजा गया।

आर्मी जवान की पत्नी ने कहा

आर्मी जवान प्रणव कुमार की पत्नी ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगायी है।उनका कहना है कि पुलिस एक पक्षीय कार्यवाई कर रही है।मुझे इंसाफ चाहिए।

हांलाकि इस जमीनी विवाद को लेकर राघोपुर अंचलाधिकारी से सवाल किया तो उन्होंने मट्टू साह का पेपर जमा होने के उपरांत देखि मगर प्रणव कुमार आर्मी जवान द्वारा पेपर जमा नहीं किये जाने की बात कही। वहीं अंचलाधिकारी ने क़ानूनी बात करते हुए कहा निजी जमीन पर कार्य शुरू किया गया, जो निजी अधिकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!