जन्मदिन पर पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश !
डेस्क
जन्मदिन पर पौधा लगा कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश !
बिहार/सुपौल: पेड़ लगाओ , देश बचाओ स्लोगन के साथ सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका झा ने अपने जन्म दिवस के अवसर कोशी आर्गेनाइजेशन सुपौल (KOSI) एवं अन्य सहयोगियों के मदद से ब्रह्म स्थान चौक से आगे 211 छायादार पौधे का रोपण किया गया । पौध रोपण करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में शुद्ध पर्यावरण के लिए पौधे लगाना बहुत ही जरूरी है, पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण के साथ-साथ उनकी रक्षा भी उतनी ही जरूरी है
ताकि पौधा बड़े वृक्ष बन सके और धरती पर बढ़ रही पर्यावरण समस्या खत्म हो सके और जब समस्या खत्म होगी तभी हमारा यह अभियान सफल होगी, अभी के समय में ऑक्सीजन लेवल लगातार तेजी गति से घटता जा रहा है, इसके पीछे पेड़ पौधा कटना हरियाली का गायब होना एक बहुत बड़ा कारण है इसलिए हरियाली बनाए रखने के लिए सभी लोग अपने जीवन काल में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए कम से कम 5 पौधा सभी खास अवसर जैसे जन्मदिवस या और भी कोई खास अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा हेतु अवश्य पौधरोपण करना चाहिए।
मौके पर आदित्यअर्जु, अभीनाश आर्य, रमन कुमार, मिथिलेश कुमार, राम कुमार, संजय कुमार, रोहित कुमार,सुरेंद्र कुमार,मो0आलम के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभी ने इस खाश अवसर पर अपने अपने हाथ पौध रोपण किया एवं सभी ने हर खास अवसर पर अपने अपने हाथ पौध रोपण करने का संकल्प लिया।