जनसहभागिता कार्यक्रम में पहुंचे कई लोग, बच्चे भी दिखे उत्साहित !
सौरबाजार: सत्यपाल कुमार
जनसहभागिता कार्यक्रम में पहुंचे कई लोग, बच्चे भी दिखे उत्साहित !
बिहार/सहरसाः जिले के सौर बाजार थाना परिसर में पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री और सहभागिता को मजबूत करने के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला जनसहभागिता कार्यक्रम यानी बिहार पुलिस दिवस सप्ताह का अंतिम दिन उच्चाधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समापन हुआ। जिसके बाद सौर बाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना, जिसपर काम किया जा रहा है ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच विश्वास बढ़े जिससे समाज के कुरीतियों, अपराधों को खत्म करने में दोनो एक दूसरे के पूरक बनकर काम करें।
उन्होंने ने कहा कि इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है की थाना पर आए सभी फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार हो। उन्होंने उपस्थित लोगों के समस्याओं को भी सुना और जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों संग भी थानाध्यक्ष बात करते दिखे। उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य है देश सेवा की भावना में और मजबूती मिलती है जब वो अच्छे कार्य करने वाले को देखते हैं।वहीं मौके पर आजम खान, मोहम्मद हाजी मुस्तकीम, अंजनी यादव( पूर्व मुखिया) भूपेंद्र यादव( सरपंच ) अनमोल भगत, संतोष कुमार ,शंभू कुमार, गफ्फार खान, आफताब आलम, नरेश यादव , डॉक्टर पन्ना लाल यादव उपस्थित थे।