उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर जब्त किया चुलाई शराब
मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार
उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर जब्त किया चुलाई शराब, कारोबारी फरार !
बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर : जिले में उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब और शराब कारोबारियों के खिलाफ निरंतर अभियान चला रही है और उत्पाद की टीम को लगातार सफलता भी प्राप्त हो रही है।
इसी क्रम में उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कांटी थाना क्षेत्र में कुछ लोग चुलाई शराब का अवैध निर्माण और बिक्री करते हैं जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया जो टीम उक्त स्थान पर जाकर छापेमारी किया जहां से 14 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया लेकिन छापेमारी की भनक लगते हैं कारोबारी फरार होने में सफल रहे।
वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि अधीक्षक मद्यनिषेध मुज़फ़्फ़रपुर को प्राप्त सूचना के आधार पर कांटी थाना अंतर्गत कांटी तिवारी टोला में उत्पाद SI शिवेन्द्र कुमार तथा SI राजेश कुमार पटेल द्वारा गठित टीम ने छापामारी कर पार्वति देवी ,पति- गरीब पासवान के घर से 14 लीटर चुलाई शराब, चुलाई शराब बनाने की एक मशीन,गैस सिलेंडर एवं एल्मुनियम का एक तसला जप्त किया गया वही छापेमारी दल को देख कर अभियुक्त फरार हो गयी जिसकी गिरफ्तारी के लिये प्रयास किया जा रहा है।