जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्टॉल लगाकर विभागीय उद्देश्य व कामकाज को किया गया प्रदर्शित !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्टॉल लगाकर विभागीय उद्देश्य व कामकाज को किया गया प्रदर्शित !

बिहार/सुपौल: जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को विभिन्न विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया, बीडीओ रीतेश कुमार सिंह के नेतृत्व में लगाये गये स्टाॅलों पर विभागीय उदेश्य व कामकाज को प्रदर्शित किया गया, बीडीओ श्री सिंह ने सभी स्टाॅलों का निरीक्षण कर प्रदर्शित विभागीय कामकाज एवं उपलब्धियों को परखा, बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया, स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर पीएचसी प्रभारी डा ललन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी व पीएचसी कर्मी मौजूद थे, स्टॉल पर छोटा परिवार सुखी परिवार के उदेश्य की प्राप्ति हेतू लोगों को जागरूक करते उसके बीच गर्भनिरोधक एवं काॅडोम का वितरण किया गया

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

वहीं गर्भवती माता का एएनसी जांच, महिला एवं किशोरियों में एनिमीया के रोकथाम, यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर जागरूक करते उसके बीच आवश्यक दवा का वितरण किया गया, साथ ही कोविड टीकाकरण के लिए सभी आयुवर्ग के लोगों को प्रेरित किया गया, इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डा श्री ठाकुर ने 27 फरवरी से चार मार्च तक चले पल्स पोलियो अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएनएम ऋतु कुमारी, डाटा ऑपरेटर सुरोजीत दास गुप्ता, आशा कार्यकर्ता बबीता कुमारी, रूक्मिनी कुमारी, झबीया खातुन, बसंती देवी एवं नीरो देवी को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के स्टॉल पर बीडीओ रीतेश कुमार सिंह के द्वारा मजदूरों को जाॅबकार्ड दिया गया, मनरेगा पीओ कौशल राय ने बताया कि आठ जाॅबकार्ड वितरण किये गए, इसके अलावे जाॅबकार्ड हेतू आवेदन भी लिये गये, वहीं व्यक्तिगत नीजि लाभ की योजनाए जैसे खेत पोखरी, वृक्षारोपण, पशुशेड, बकडी शेड, मूर्गी शेड आदि की जानकारी दी गई, जीविका सतत जीविकोपार्जन योजना के स्टॉल पर बीपीएम रामबाबु कुमार ने इदगाह, लक्ष्मी एवं चंपा स्वयं सहायता समूह को पांच पांच लाख रूपये ऋण की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया, साथ ही जीविकोपार्जन के क्षेत्र में नये स्कीमों की जानकारी दी गई, एकीकृत कृषि प्रणाली एवं स्वास्थ्य एवं पोषण रंगोली का चित्रण कर उसे प्रदर्शित किया गया।

बाल विकाश परियोजना के स्टॉल पर सीडीपीओ कुमारी कोमा के नेतृत्व में पोषण परामर्श केंद्र प्रदर्शित कर लोगों को पोष्टिक आहार व व्यवहार की जानकारी दी गई, सहकारिता विभाग के स्टॉल पर कार्यपालक सहायक ने बताया कि धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के अनुरूप सफलतापूर्वक किया गया, अब एक अप्रेल से किसानों से 2015 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की अधिप्राप्ति शुरू की जाएगी, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्टॉल पर आवास निर्माण की प्रगति एवं उससे संबंधित जानकारी दी जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!