जिलेभर में कुल राशि 3,84,67700.00 (तीन करोड़ चौरासी लाख सरसठ हजार सात सौ रूपये) का चेक वितरित !

डेस्क

जिलेभर में कुल राशि 3,84,67700.00 (तीन करोड़ चौरासी लाख सरसठ हजार सात सौ रूपये) का चेक वितरित !

बिहार/सुपौल: समाहरणालय स्थित सभागार भवन, सुपौल में माननीय सांसद, सुपौल श्री दिलेश्वर कामैत की अध्यक्षता में आपदा पीड़ितों को चेक वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय विधायक, श्री रामविलास कामत, माननीय विधान पार्षद, डॉ० अजय कुमार सिंह, श्री कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल, अपर समाहर्ता, सुपौल, अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, सुपौल एवं संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
आपदा पीड़ितों को चेक का वितरण कुल राशि 3,84,67700.00 (तीन करोड़ चौरासी लाख सरसठ हजार सात सौ रूपये मात्र) ( 96 मृतक को 04 लाख की दर से 02 घायल को 4300.00 की दर से एवं 01 घायल 59100.00 की दर से) दिया गया।

सामाजिक सुरक्षा आई०सी०डी०एस० स्थापना एवं जिला पंचायत राज शाखा के तहत निम्न प्रकार नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
1. दत्तक संस्थान से संबंधित 11
2. आई०सी०डी०एस० से संबंधित-11
3. स्थापना से संबंधित – 01
4. पंचायती राज विभाग से संबंधित – 5

परिवहन कार्यालय, सुपौल द्वारा उक्त कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में मृत्योपरान्त उनके आश्रितों को परिवहन विभाग द्वारा दिया जाने वाला मुआवजा राशि का कुल 12 लाभार्थियों के बीच (प्रति लाभार्थी 5.00 लाख रू0 की दर से) चेक का वितरण किया गया।

> सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुपौल के द्वारा अन्तरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 02 लाभार्थी एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत 04 लाभार्थी को कुल – 06 चेक: कुल राशि – 08. 00 लाख अन्तरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत प्रति लाभार्थी 01 लाख की दर से, निःशक्तजन विवाह योजनान्तर्गत 02 जोड़ी में दोनों निःशक्त एवं 02 जोड़ी एक-एक निःशक्त है, दोनो जोड़ी निःशक्त होने पर 02 लाख एवं दो जोड़ी में एक निःशक्त होने पर 01 लाख की दर से दिया गया।

> ऑगनबाड़ी सेविका/सहायिका मृत्योपरान्त अनुग्रह अनुदान से संबंधित – 03 लाभार्थियों को चार लाख की दर से कुल 03 चेक वितरण किया गया।

> पंचायती राज विभाग अंतर्गत कुल – 05 अभ्यर्थियों को तकनीकी सहायक के पद पर नियोजन करते हुए माननीय सांसद, श्री दिलेश्वर कामैत, माननीय विधायक श्री राम विलास कामत के द्वारा नियोजन पत्र वितरण किया गया।

> मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजनान्तर्गत ट्राईसाइकिल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस योजना के तहत कुल 33 लाभुकों को बैट्रिक संचालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!