कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा !

abhishek kumar shingh

सिमराही: सुरेश कुमार सिंह

कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा !

बिहार/सुपौल: राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के के. एन. डिग्री कॉलेज राघोपुर में चल रहे स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा रविवार को कदाचार मुक्त सपन्न हुई। के. एन. डिग्री कॉलेज राघोपुर में एल. एन. एम. एस कॉलेज बीरपुर का सेंटर दिया गया। ज्ञातव्य हो कि स्नातक प्रथम खण्ड एवं स्नातक द्वितीय खण्ड दोनों की परीक्षा एक साथ चल रही है, स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 31 जनवरी को समाप्त होगी।

जानकरी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो. रामबहादुर मंडल ने कहा कि इस बार स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा 21 दिसम्बर 2022 से शुरू हुई और 29 जनवरी 2023 को समाप्त हुई। परीक्षा संचालन में हमारे महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक साथ ही कॉलेज के कर्मियों ने कपकपाती हुई ठंड में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस महत्वपूर्ण कार्य के सम्पादन में महाविद्यालय कर्मियों को मैं तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुरेश चौधरी ने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए समस्त महाविद्यालय कृत संकल्पित है। परीक्षा में पीने का पानी, प्रकाश एवं सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की गई।
इस मौके पर गुरदेव साह, प्रो. रामकुमार कर्ण, सुभाषचन्द्र चौधरी, यदुनंदन यादव, मो अयूब, संजय कुमार, देवनारायण पंडित, गजेंद्र खिहडर, गंगा प्रसाद, जन्मजेजय मंडल, ललित कुमार, राजेन्द्र यादव सहित दर्जनों शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी परीक्षा कार्य में संलग्न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!