कड़ाके के ठंड में विधिक जागरूकता कार्यक्रम !
डेस्क
कड़ाके के ठंड में विधिक जागरूकता कार्यक्रम !
बिहार/सुपौल: कड़ाके के ठंड में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुपौल की टीम विधिक जागरूकता कार्यक्रम को लेकर पहुंची सुपौल सदर प्रखंड के सोनक गांव। जहां गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम द्वारा लोगों के बीच कोर्ट में चल रहे लंबित या निस्तारित जघन्य मामलों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे पीड़ित को मिलने वाली क्षतिपूर्ति या प्रतिकर योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रो- बोनो अधिवक्ता सौरभ मोहन ठाकुर ने बताया कि डालसा के तहत वो विधिक सेवा प्राधिकार के लिए लोगों को निःशुल्क अपना योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि समाज के निचले तबके के लोगों को जानकारी के अभाव में उचित क्षतिपूर्ति/प्रतिकार नही मिल पाता है, इसीलिए वो विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में जहां लोग घरों में रहना ठीक समझते हैं वहीं वो लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं।
उन्होंने कहा कि अपराध जैसे- एसिड अटैक, पोक्सो मामलों में पीड़िता को, हत्या के मामलों में, रेप के मामलों में एवं अन्य जघन्य मामलों में पीड़ित/पीड़िता को क्षतिपूर्ति/प्रतिकर के रूप में कोर्ट द्वारा अंतरिम एवम पूर्ण जांचोपरांत उचित मुआवजा दिया जाता है। जिसके बारे में वो लोगों को बता कर जागरूक कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस काम में पीएलवी रंजीत कुमार और अविनाश झा का सराहनीय योगदान रहा।