करजाईन ने जीता फाइनल मुकाबला, पूर्व सांसद ने प्रदान किए विजेता कप !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

करजाईन ने जीता फाइनल मुकाबला, पूर्व सांसद ने प्रदान किए विजेता कप !

बिहार/सुपौल : करजाईन मध्य विद्यालय के मैदान पर सुपौल जिला क्रिकेट संघ के द्वारा स्व. संजय कुमार के स्मृति में ए डिवीजन लोग प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीतकर करजाईन ने विजेता कप पर कब्ज़ा जमा लिया।

फाइनल मैच में करजाईन ने निर्मली को चार विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्मली की टीम ने 106 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी करजाईन की टीम 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

sai hospitalविजेता टीम को पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने विजेता कप प्रदान किया। वहीं उपविजेता सहित टूर्नामेंट के अन्य पुरस्कार बीडीओ राघोपुर सुभाष कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिव शशिभूषण सिंह, उपसचिव मु. नरुल्लाह, प्रभात कुमार सिंह, थानाध्यक्ष करजाईन संजीव कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव, केसीसी अध्यक्ष राजकुमार गुरुमैता, पैक्स अध्यक्ष विंदेश्वर मरीक, समाजसेवी डा. रमेश प्रसाद यादव, मोनू गुरुमैता, गोपाल पासवान, उपेंद्र सहनोगिया, पंसस अब्दुल मोतलीव, पूर्व मुखिया पप्पी देवी सहित अन्य अतिथियों ने प्रदान किया।

इससे पूर्व आचार्य पंडित  धर्मेंद्रनाथ मिश्र के वेद मंत्रोच्चार के साथ करजाईन क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने फूल माला एवं बुके देकर पूर्व सांसद रंजीत रंजन सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने खिलाड़ियों का हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि खेल में हार एवं जीत लगी रहती है। इसलिए हारने वाली टीम को मायूस होने की जरुरत नहीं है। बल्कि दोगुनी ऊर्जा से अगली बार खेलनी है। साथ ही उन्होंने खेल के साथ फिटनेस पर भी खिलाड़ियों को ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ी के लिए फिटनेस बहुत जरुरी है। तभी खिलाड़ी लंबी रेस ले सकता है।

उन्होंने इस आयोजन के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं केसीसी करजाईन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगली बार से उनके तरफ से बेस्ट फिटनेस वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं आरडीओ सुभाष कुमार ने करजाईन मध्य विद्यालय के मैदान को चाहरदिवारी से घेरने का आश्वासन दिया।

मैच के दौरान एम्पायर सुजात अली व अभिषेक कुमार तथादे कमेंट्रेटर बसारत करीम एवं शाबिर एवं स्कोरर ऋषभ शर्मा थे।
वहीं फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच मिताइल अंसारी एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट निर्मली के मु.  दानिश चुने गए।

इस मौके पर व्यवस्थापक पंसस शंकर गुरुमैता, मन्ना गुरमैता, अशोक झा, देवचन्द्र यादव, रमण गुरुमैता,  देवेंद्र प्रसाद शारदा, राजकुमार बैठा, संजय गोईत, कामेश्वर पासवान, बालेश्वर भिंडवार, सुबोध मरीक, अनिल गुप्ता,  विनोद बैठा, अब्दुल मोतलीव  उर्फ बेचन, उमाशंकर सिंह, जोगी साह, मु. जैद, रवि मिश्रा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!