करजाईन पंचायत भवन में लगाया गया राजस्व संग्रह शिविर!

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

करजाईन पंचायत भवन में लगाया गया राजस्व संग्रह शिविर!

sai hospital

बिहार/सुपौल: करजाईन पंचायत के पंचायत भवन में सोमवार से राजस्व संग्रह शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के प्रथम दिन सोमवार को 18260 रूपये राजस्व संग्रह किया गया।

हल्का कर्मचारी अरुण कुमार राउत ने बताया कि समाहरणालय सुपौल जिला राजस्व शाखा के आदेशानुसार तीन दिवसीय राजस्व संग्रह शिविर लगाया गया है। इसमें अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार ऑनलाइन दाखिल-खारिज वादों के समय निष्पादन तथा लक्ष्य के अनुरूप लगान वसूली के लिए राजस्व कर्मचारियों को पंचायत वार निर्धारित तिथि को शिविर निर्धारित करने को कहा गया है।

इसमें सभी अंचल अधिकारी को आदेश दिया गया है कि अपने राजस्व कर्मचारी द्वारा निर्धारित दिवस के अनुरूप संबंधित पंचायत में दाखिल खारिज वादों का निष्पादन तथा लगान वसूली का कार्य सुनिश्चित करें।

साथ ही प्रत्येक दिन संध्या में कार्रवाई संबंधित प्रगति प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को ईमेल या व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर कपिलेश्वर मरीक, वार्ड सदस्य कैलाश मंडल, चंदेश्वर पासवान, राजकुमार शर्मा, संतोष बरियैत, कृष्णदेव मेहता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!