कीटनाशी विक्रेताओ व प्रगतिशील किसानों को भारत सर्टिस कंपनी ने फसल संरक्षण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया !

विकास आनंद की रिपोर्ट

कीटनाशी विक्रेताओ व प्रगतिशील किसानों को भारत सर्टिस कंपनी ने फसल संरक्षण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया !

बिहार/सुपौल: जिले के राघोपुर स्थित भारत सरकार का कृषि संस्था कृषि विज्ञान केंद्र, राघोपुर के सभागार में भारत देश की अग्रणी कीटनाशक निर्माता व विपननकर्ता कम्पनी भारत सर्टिस एग्री साइंस लिमिटेड के द्वारा सुपौल जिले के सैकड़ो कीटनाशक बिक्रेताओ को एक दिवसीय फसल संरक्षण हेतु कीटनाशी, फफून्दनाशी एवं खरपतवारनाशी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत सर्टिस के सुपौल जिला के डिस्ट्रीब्यूटर मेसर्स विकास आनन्द के द्वारा कंपनी के वरीय अधिकारी सहित तकनीकी विशेषज्ञ को कोशी के धरती पर आगमन पर पुष्प गुच्छ से स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में के वी के संस्था के शष्य वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार, भारत सर्टिस कंपनी के मार्केट डेवलपमेंट मैनेजर डॉ अनूप गुप्ता, रीजनल बिजनेस मेनेजर रंजीत सिन्हा, टेरिटरी मेनेजर राजन सिंह, कृष्णा कुमार, समित सिंह के तकनीकी फसल संरक्षण हेतु बताए जानकारी का लाभ लगभग सैकड़ो कीटनाशी बिक्रेताओ ने लिया । भारत सर्टिस के क्षेत्रीय अधिकारी राजन सिंह और शमित कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कीटनाशी बिक्रेताओ को प्रशिक्षण के माध्यम से तकनीकी जानकारी देकर किसानों को उत्तम फसल प्रबंधन का लाभ दिलाना है। इस कार्यक्रम में भारत सर्टिस कंपनी के नए और किसानों के लिए काफी लाभदायक उत्पाद की विस्तृत जानकारी दी गई, जैसे टोकी, इग्निशन, डेल्फिन, कोसाइड 3000 और किसान की लागत को कम करते हुए आमदनी को बढ़ाने के लिए इस उत्पादों के इस्तेमाल की सिफारिश की गई।

भारत सर्टिस के इस किसान सह बिक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम में कीटनाशी बिक्रेता मेसर्स मुस्कान ट्रेडिंग, अखिलेश मेहता, सोनू ठाकुर, रणधीर सिंह, सोनी पोद्दार, सन्तोष यादव, विद्यानन्द मंड़ल, मो ताहिर, उदयसंकर झा, प्रदीप मेहता, विशाल सिंह, रामस्वरूप यादव, उमेश यादव, शारदा सिंह, सुरेश यादव, जनार्दन पूर्वे,दिनेश साह, पवन चौधरी सहित सैकड़ो कीटनाशी बिक्रेता व प्रगतिशील किसानों ने खुद को लाभान्वित महसूस किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!