खाद विक्रेता संघ द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित !
सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह
खाद विक्रेता संघ द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित !
बिहार/सुपौल: खाद विक्रेता संघ तमुआ छातापुर के द्वारा तमुआ चौक पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। हर्ष ट्रेडर्स परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, हर्ष ट्रेडर्स के निदेशक ललन कुमार भगत के अलावे खाद विक्रेता, जनप्रतिनिधि व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मिलन समारोह के दौरान सभी हर्षित थे और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनायें दे रहे थे।
इस दौरान लोगों का उत्साह चरम पर था और होली के गीत गाकर लोग नाचते गाते खुशियों का इजहार कर रहे थे, वहीं मौजूद लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया, इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि रंगों का त्योहार होली उमंग व उत्साह का त्योहार है, त्योहार तब और बेहतर होता है जब हम सब गिले शिकवे भूलाकर गले लगाते हैं और आपसी भाइचारे का संदेश देते हैं। उन्होने सद्भाव और शांतिपूर्ण माहौल में होली त्योहार मनाने की अपील की।
वहीं हर्ष ट्रेडर्स के निदेशक सह खाद व्यवसाई संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष ललन कुमार भगत ने सभी खाद विक्रेता सहित प्रखंड वासियों को होली की शुभकामनाएं दी, कहा कि आज के समय होली पर्व अबीर गुलाल और फूलों के साथ मनाकर समाज में अच्छा संदेश देने की जरूरत है, त्योहार मनाने के दौरान असामाजिक गतिविधि से दूर रहें और रंगों की खुशी को नशामूक्त रहकर मनायें, बताया कि अगले वर्ष खाद विक्रेता संघ के द्वारा और भी भव्य रूप से होली मिलन समारोह मनाया जाएगा।
समारोह में बिनोदचंद्र यादव, जयप्रकाश यादव, राजेश कुमार यादव, संतोष भगत, श्रवण कुमार यादव, समाजसेवी मिट्ठू भगत, बालेश्वर यादव, रंजीत कुमार, पंसस पति जगदीश ठाकुर, शंकर भगत, संजीव कुमार, सुरेश यादव, अन्नू कुमार, श्रवण कुमार, मो जावेद, उमेश मेहता, बालकुमार यादव, अनमोल भगत, मोहन भगत, उपमुखिया उमेश यादव, श्रवण भगत, जितेंद्र भगत, जविप्र विक्रेता फूलचंद भगत, दीपक कुमार आदि शामिल हुए।