खुला मिनी बाल विकास विद्यालय, बच्चों को मिलेगी शिक्षा !
डेस्क
खुला मिनी बाल विकास विद्यालय, बच्चों को मिलेगी शिक्षा !
बिहार/अररिया: नरपतगंज प्रखण्ड के मधुरा दक्षिण पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 04 में मिनी बाल विकास संस्थान के अंतर्गत मिनी बाल विकास विद्यालय का शुभारंभ किया गया। विद्यालय का शुभारंभ संस्थान के निदेशक कुमार अमन ने फीता काटकर किया।
वही इस दौरान संस्थान के निदेशक कुमार अमन द्वारा विद्यालय संचालन के लिए कमली देवी को सेविका पद पर नियोजन कर नियोजन पत्र दिया गया। वही संस्थान के निदेशक कुमार अमन ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य लोगों को शिक्षित करना है।वतर्मान समय मे संस्थान द्वारा शिक्षा सहित कई अन्य क्षेत्रो में जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
वही इस दौरान ऑफिस इंचार्ज पिंटू कुमार, मैनेजर धीरेंद्र कुमार, जिला कॉर्डिनेटर नसिया नाज,फारबिसगंज ब्लॉक कॉर्डिनेटर सहिला प्रवीण, नरपतगंज ब्लॉक कोर्डिनेटर काजल वर्मा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।