खुसखबरी, किडनी रोगियों का अब मुंगेर में हो सकेगा इलाज !
मुंगेर: सोनू झा
खुसखबरी, किडनी रोगियों का अब मुंगेर में हो सकेगा इलाज !
बिहार/मुंगेर: किडनी रोगियों के लिए राहत भरी खबर ।अब डायलिसिस के लिए भागलपुर या पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जिले में ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत बुधवार को डीएम नवीन कुमार ने नेफ्रोप्लस डायलिसिस यूनिट का किया उद्घाटन ।
इस सम्बंध में डीएम ने बताए कि यह डायलिसिस यूनिट 5 बेड का है तथा यहां राशन कार्डधारी किडनी के मरीजों का निःशुल्क डायलिसिस किया जाएगा। सामान्य मरीजों के लिए न्यूनतम चार्ज निर्धारित है। डायलिसिस सेंटर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत कार्य करेगी ।
उन्होंने कहा कि डायलिसिस सेंटर मुंगेर में हो जाने के कारण मुंगेर जिले के लोगों को डायलिसिस कराने के लिए दूसरे जिले या अन्य राज्य जाना पड़ता था। अब डायलिसिस सेंटर मुंगेर सदर अस्पताल में ही हो जाने से लोग राहत की सांस लेंगे। विधिवत उद्घाटन होकर कार्य प्रारंभ कर दिया है ।इससे मुंगेर के किडनी मरीजों का डायलिसिस मुंगेर में ही हो जाएगा ।इससे लोगों को राहत मिलेगी।
वहीं नेफ्रोप्लस के अधिकारी ने बताया कि पांच बेड में से चार सामान्य किडनी मरीजों के लिए तथा एक हेपेटाइटिस सी पॉजिटिव मरीज के लिए बेड लगाए गए हैं। हमारे इस सेंटर में नेफ्रोलॉजी डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने कहा कि यहां की सभी सुविधाएं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार उन्नत है।उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में अगर किडनी रोग से पीड़ित मरीज का नाम है तो उनका डायलिसिस मुफ्त होगा। सामान्य मरीजों के लिए 1720 रुपए का न्यूनतम चार्ज रखा गया है ।यह सेंटर पीपीपी मोड पर कार्यरत है। एक डायलिसिस करने में 4 घंटे का समय लगेगा।
उद्घाटन के मौके पर सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक, एसीएमओ अजय कुमार भारती, डीएस रामप्रीत सिंह, डीपीएम मोहम्मद नसीम एवं हॉस्पिटल मैनेजर सहित नेफ्रोप्लस के भी कई अधिकारी मौजूद थे।