कोमल मेडिकल एजेंसी के कर्मी से छिनतई !
डेस्क
कोमल मेडिकल एजेंसी के कर्मी से छिनतई !
बिहार/सुपौल: छातापुर थानाक्षेत्र के प्रतापगंज छातापुर पथ में लालगंज तिलाठी पूला से पश्चिम बुधवार की संध्या बेखौफ अपराधियों ने सडक लूट की घटना को अंजाम दिया।
दो बाईक पर सवार चार अपराधियों ने कोमल मेडिकल एजेंसी के कर्मी से पिस्तौल का भय दिखाकर साढे तीन लाख रूपये लूट लिये, सभी अपराधी नकाबपोश थे और छातापुर की ओर से पहूंचकर घटना को अंजाम दिया और पश्चिम की दिशा मे भाग निकले।
घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन दलबल के साथ स्थल पर पहूंचे और घटना का मुआयना किया, जानकारी के बाद एजेंसी के मालिक केशव कुमार गुड्डू भी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँचे और कर्मियों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली।

पिडीत एजेंसी कर्मी ललन कुमार एवं चालक चंदन कुमार ने बताया कि वेलोग भीमपुर, भीमनगर, प्रतापगंज सहित कई बाजारों मे दवा देने के बाद भूगतान लेकर वापस छातापुर लौट रहे थे, अंत मे झुनकी चौक पर भी माल देकर व भूगतान लेकर छातापुर की तरफ आ रहे थे, इसी क्रम मे सामने से आये अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पिकअप को घेर लिया और बैग एवं उनके पैकेट मे रखे करीब साढे तीन लाख रूपये लूट लिए।
बताया कि सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहूंची लेकिन अपराधियों के भागने की दिशा मे उसका पिछा नही किया, थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने पुछने पर बताया कि साढे तीन लाख की लूट की जानकारी दी गई है, घटना का उद्भेदन कर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।