कोशी के 34 प्रखंडों में जनप्रतिनिधियों के लिए बनेगा भवन : अजय

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

कोशी के 34 प्रखंडों में जनप्रतिनिधियों के लिए बनेगा भवन : अजय

बिहार/सुपौल: कोशी क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह के धन्यवाद यात्रा के क्रम में राघोपुर प्रखंड अंतर्गत हरिराहा पंचायत में स्थानीय मुखिया खुशबू कुमारी व समाजसेवी विकास कुमार उर्फ टुनटुन यादव के आवासीय परिसर में नागरिक अभिनंदन सह राजद सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष भूपनारायण यादव ने की। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित एमएलसी, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव सहित अन्य राजद पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया। मौके पर अजय कुमार सिंह ने कहा कि कोसी क्षेत्र के 34 प्रखंड के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों ने उन्हें चुना है। उन्होंने कहा कि अभी वह सभी प्रखंड और पंचायत का दौरा कर समस्याओं को जान रहे हैं। उनका पहला लक्ष्य 34 प्रखंडों में जनप्रतिनिधियों के लिए भवन का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

श्री सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों को कहा कि किसी को भी अपने मन में मलाल नहीं रखना है। सभी के वोट से मैंने चुनाव जीता है। साथ ही सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से समाज के हर वर्गों से मिलकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार पर हमला करते हुए पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। वहीं पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने सदस्यता अभियान को धारधार बनाने की बात कहते हुए समय पर लक्ष्य हासिल करने की अपील की।

कार्यक्रम में मंच संचालन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रकाश यादव ने किया। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष रामनाथ मंडल, मदन पासवान, महेश्वर पांडेय, विद्याभूषण, इसराइल राई, विकास कुमार उर्फ टुनटुन यादव, प्रखंड प्रमुख तरुण राम, रेणु देवी, मुखिया संतोष मेहता, रामचन्द राम, फनीलाल मंडल, अमरेंद्र यादव, मधु यादव, राजेन्द्र यादव, ललन गुरुमैता, सत्यनारायण चुनिया, निर्मल सिंह, संजय सिंह, विद्यानंद यादव, शहंशाह आलम, वीरेंद्र बुधनगरिया, नसीम अख्तर, रामचंद्र सादा, रोजित साफी, प्रांजल कुमार, राजू कुमार, बलराम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!