कृषि विज्ञान केन्द्र राघोपुर द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना अन्तर्गत किसानों एवं युवकों को दिया गया मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण एवम किट !

सुपौल/राघोपुर: विकास आनन्द

कृषि विज्ञान केन्द्र राघोपुर द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना अन्तर्गत किसानों एवं युवकों को दिया गया मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण एवम किट !

प्रशिक्षणार्थियों को ओएस्टर मशरुम का स्पान, किसान डायरी सहित प्रशिक्षण किट दिया गया !

-कस्टम हायरिंग सेंटर में नेपसेक स्प्रेयर एवम रॉकर गटोर स्प्रैयर दिया गया !

बिहार/सुपौल: कृषि विज्ञान केन्द्र सुपौल के सभागार में अनुसूचित जाति उप योजना अन्तर्गत इस समुदाय से जुड़े 40 किसानों तथा ग्रामीण युवकों के लिए मशरूम उत्पादन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साई हॉस्पिटल

इस कार्यक्रम में किसानों को ओयस्टर मशरूम, बटन मशरूम उत्पादन तकनीक तथा इसकी उपयोगिता के बारे में सविस्तार बताया गया। साथ ही साथ सभी उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को ओएस्टर मशरूम का स्पॉन, किसान डायरी आदि प्रशिक्षण सामग्री के रूप में उपलब्ध कराया गया।

KVK राघोपुर के वरीय वैज्ञानिक एवम् प्रधान ई0 प्रमोद कुमार चौधरी के द्वारा किसानों को इस योजना के बारे में सविस्तार से बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत त्रिवेणीगंज प्रखण्ड के दो गांव शिवनगर तथा गोन्हा को अंगकृत किया गया है।

इस गांव के किसानों की आवश्यकता को देखते हुए एक- एक कस्टम हायरिंग सेंटर भी बनाया गया है। प्रत्येक कस्टम हायरिंग सेंटर को तीन नेप्सेक स्प्रेयर तथा एक रोकर स्प्रेयर उपलब्ध कराया गया। जिसे सभी जरूरतमंद किसान अपनी आवश्यकता अनुसार मामूली भुगतान कर प्राप्त कर सकेंगे।

इसका संचालन गांव स्तर पर बनाई गई संचालन समिति के द्वारा किया जाएगा।

फसल वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि मशरूम एक बहुत ही पौष्टिक स्वास्थ्य वर्धक खाद पदार्थ है। जिसे कोई भी व्यक्ति जानकारी प्राप्त करने के उपरांत मशरूम का उत्पादन कर सकते है। साथ ही मशरूम उत्पादन के सभी तकनीकी पहलू तथा रबी फसल की सामयिक जानकारी को विस्तारपूर्वक बताया गया।

इस अवसर पर मतस्य वैज्ञानिक ज्ञानचंद्र, अन्य कर्मी सुमन कु चौधरी, जनार्दन पासवान के साथ किसान श्री लाल सरदार, धनानंद सरदार, रमेश सरदार, संतोष सरदार, मनोज सरदार सहित 40 किसान तथा युवक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!