लापता लड़का का सुराग नहीं मिलने से परिजन भयभीत !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
लापता लड़का का सुराग नहीं मिलने से परिजन भयभीत !
पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग !
बिहार/सुपौल: करजाईन थाना क्षेत्र के बायसी पंचायत से करीब 16 दिन पहले लापता किशोर का अब तक सुराग नहीं मिलने से स्वजन किसी अनहोनी से आशंकित है। इस संबंध में स्वजनों ने किशोर की अपहरण की आशंका जताई है।
पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं करजाईन थाना में दिए आवेदन में बायसी निवासी प्रमिला देवी, पति महानंद मेहता ने बताया कि गत 26 जून को उसका पुत्र नरेश कुमार मेहता (16 वर्ष) गांव में ही ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। लौटने के क्रम में बायसी नहर के नहरी के पास बायसी वार्ड नंबर-13 निवासी संदीप कुमार राम, दिलीप कुमार राम, प्रकाश कुमार राम, ललित राम ने उसके पुत्र को रोककर रुपया देकर लड़की बहलाने- फुसलाने की बात कही तो उसके पुत्र ने जिस लड़की के बारे में कहा उसको पहचानते तक नहीं की बात कही।
इतने में उक्त चारों लोगों ने नरेश को लप्पड़- थप्पड़ व चमड़े के बेल्ट से मारते-पीटते हुए अपने घर तक ले गए और अपशब्द का प्रयोग करते हुए धमकी देने लगा कि जान से मरवा देंगे, अपहरण करवा देंगे।
उसके चंगुल से निकलने के बाद उसके पुत्र ने घर आकर सारी बात बताई। इसके बाद पंचायत बुलाकर सारी समस्या का हल करने की बात हुई। लेकिन घटना के एक घंटे बाद से नरेश लापता हो गया। उसकी खोजबीन शुरू की गई। रिश्तेदारों के यहां भी पता किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं चला। फिर 27 जून को पंचायत भी हुई, लेकिन आरोपितों ने कुछ नहीं स्वीकार किया।

पीड़ित दंपति ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उसके पुत्र का अपहरण उक्त चारों लोगों के द्वारा ही किया गया है। गांव में सामाजिक पंचायत के द्वारा उक्त लोगों को खोजबीन के लिए पांच दिन का समय दिया गया। खोजबीन के 16 दिन बाद भी लड़के का कोई सुराग नहीं लगा है।
पीड़ित ने पुलिस अधिकारी से उचित कार्रवाई कर लड़के की बरामदगी की मांग की है। इस बारे में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस बावत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।