LN अस्पताल में थर्मामीटर नहीं रहने से बुखार जांच कराने वाले मरीजों की बढ़ी परेशानी, अस्पताल प्रशासन बेखबर !
सुपौल/बीरपुर: राजीव कुमार
LN अस्पताल में थर्मामीटर नहीं रहने से बुखार जांच कराने वाले मरीजों की बढ़ी परेशानी, अस्पताल प्रशासन बेखबर !
बिहार/सुपौल: जिले के वीरपुर अनुमंडलीय एलएन अस्पताल में मौसम के बदलाव के कारण सर्दी, खांसी, बुखार आदि बीमारियों से ग्रसित मरीज पहुंच रहे हैं।
जहां अस्पताल में आए नगर पंचायत वीरपुर वार्ड 01 के बिरजू यादव ने बताया कि हम अपने 11 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु यादव को बुखार जांच करवाने के लिए पहुँचे, लेकिन अस्पताल में उपस्थित एएनएम के द्वारा कहा गया कि आप दूसरे एएनएम के पास जाओ। जब
दूसरे एएनएम के पास गए तो उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिन पूर्व थर्मामीटर टूट गया था। जिस वजह से जांच नहीं हो सकती है।
हालांकि इतने बड़े अस्पताल में एक तापमान जांच करने वाला यंत्र ‘थर्मामीटर’ नहीं रहना अस्पताल प्रशासन के कार्यशैली पर एक सवाल है। जबकि इस इलाके में एक ही अनुमंडलीय अस्पताल है और इस अस्पताल में एक थर्मामीटर तक नहीं है।