लोडेड देशी कट्टा और कारतूस के साथ कुख्यात लांगो बिंद गिरफ्तार !
पटना/बाढ़: प्रिया सिंह
लोडेड देशी कट्टा और कारतूस के साथ कुख्यात लांगो बिंद गिरफ्तार !
बिहार/पटना: मरांची थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में स०अ०नि० रणवीर कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के सिपाही 6565 राहुल कुमार सिंह सि० 7213 धर्मेंद्र कुमार सि० 8073 शैलेश कुमार सि० 7639 जितेंद्र लाल सि०1652 नवीन चौधरी के साथ पंचायत चुनाव को लेकर विशेष छापामारी किया गया।
जिसमें थानांतर्गत ग्राम कसहा दियारा से एक कुख्यात अपराधी लांगो बिंद उर्फ लंगड़ा उर्फ वकील, पिता भोला बिंद सा० कसहा दियारा थाना मराँची जिला पटना को गिरफ्तार किया गया।जिसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं पैंट के दाहिने पॉकेट से एक जिंदा कारतूस, कुल दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जो मराँची थाना कांड संख्या 82/21 वांछित अपराधी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शस्त्र अधिनियम,मध निषेध सहित अन्य कई मामलों में भी उसकी पुलिस को तलाश थी।