मध्याह्न भोजन के तहत बच्चों को दिए जाने वाले चावल में विद्यालय प्रधान के द्वारा कम दिए जाने का मामला हुआ उजागर !

सुपौल/बीरपुर:-राजीव कुमार

मध्यान भोजन के तहत बच्चों को दिए जाने वाले चावल में विद्यालय के प्रधान के द्वारा कम दिए जाने का मामला हुआ उजागर ।

बिहार/ सुपौल :-बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ढाढा में जहां कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए सरकार ने विद्यालय में सभी नामांकित बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत 1 से 5 क्लास तक के बच्चे को प्रत्येक दिन के हिसाब से प्रत्येक बच्चो को 100 ग्राम के दर से 80 दिनों का 8 किलो चावल दिया जाना था और 6 से 8 क्लास के बच्चों को प्रत्येक दिन के हिसाब से प्रत्येक बच्चो को 150 ग्राम के दर से 80 दिनों का 12 किलो चावल दिया जाना था, जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार मेहता के द्वारा विद्यालय के रसोइया के माध्यम से 1 से 5 क्लास तक के बच्चे को 80 दिनों का चावल मात्र 5 किलो दिया गया तो 6 क्लास के बच्चों को 6 किलो दिया गया और 7 से 8 क्लास के बच्चों को 10 किलो दिया गया। जिसको लेकर अभिभवकों ने बसंतपुर शिक्षा पदाधिकारी अनिता कुमारी को सूचना दिया।

सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मध्य विद्यालय ढांढा पहुंचकर जांच किया जहां बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन के तहत चावल कम दिए जाने का बात सामने आया जहां उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ लिखित आवेदन देने को कहा और प्रधानाध्यापक को बचे चावल को जल्द से जल्द बच्चों के बीच बटवाने का निर्देश दिया है।
हालांकि सवाल उठता है बच्चों को मध्यान भोजन योजना के तहत दिए जाने वाले चावल में प्रधानाध्यापक के द्वारा चोरी कर चावल को बेचने के फिराक में थे जहां अभिभावक व ग्रामीणों की तत्परता के कारण बच्चों के चावल में की गई चोरी का मामला उजागर होकर सामने आ गया अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा क्या शिक्षा विभाग ऐसे प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करती है या यूं ही चावल चोरी का काम विद्यालय में चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!