महा सतचंडी यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा !

सुपौल/भीमपुर: सुमित जयसवाल

महा सतचंडी यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा !

 

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत के बेलागंज वार्ड नंबर 13 स्थित बाबा विषहरी डीहवार नाग माता मंदिर परिसर में रविवार को 11 श्री श्री 108 विष्णु सतचंडी महायज्ञ एव श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में 501 कुवारी कन्या सहित महिलाओं ने भाग लिया । गाजे बाजे के साथ निकली कलश शोभा यात्रा से माहौल भक्तिमय बना हुआ था । मालूम हो कि कलश यात्रा के साथ ही यज्ञ का शुभारंभ किया गया । कलश यात्रा यज्ञ स्थल से होते हुए सुरसर नदी तट पर पहुंची जहां नदी तट पर कलश पूजन के बाद पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे ।

कलश यात्रा में जीवछपुर पंचायत के मुखिया शोभा देवी भी शामिल हुई ।यज्ञ को सफल बनाने के लिए हरिद्वार से बाल व्यास त्यागी मौनी बाबा कामख्या सिद्धि एवं अन्य ऋषि महात्माओं का पदार्पण हुआ है । वहीं यज्ञ परिसर के हवन कुंड सहित पंडाल की भव्य तैयारी की गई है । यज्ञ कमिटी के द्वारा बताया गया कि रविवार को यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी ।बताया कि 16 अप्रैल को यज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडारा का कार्य किया जाएगा । सुबह 08 बजे से दोपहर 1 2 बजे तक पूजन पाठ , दोपहर 01 बजे से 04 बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा ।

मौके पर यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष ललित मुखिया , सचिव राजेश मुखिया , उपाध्यक्ष वार्ड सदस्य राजेश मुखिया , कोषाध्यक्ष बीरेंद्र सहनी , उप कोषाध्यक्ष राजन कुमार , सदस्य विशुनदेव मुखिया , पाँचू मुखिया , इन्दर सहनी , चंदेश्वर मुखिया , डीलर , शिवचंद्र साह आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!