महाशिवरात्रि पर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा !

सुपौल/भीमपुर:सुमित जयसवाल

महाशिवरात्रि पर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा !

भव्य कलश शोभायात्रा में 108 कन्याओं द्वारा कलश में भरा गया जल !

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड के ठुठी पंचायत के राय टोला स्थित शिव मंदिर परिसर में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच108 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जो मंदिर परिसर से चलकर रामजानकी चौक होते हुए कुशवाहा चौक पहुंची। जहां कोशी मुख्य नहर से कलश में जल भर कर फिर उसी रास्ते मंदिर पहुंचकर कलश रखा। वही कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भीमपुर पुलिस भी अपने दल बल के साथ मौजूद रही।

आयोजन के संबंध में ठुठी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार राय ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर पहली बार ठुठी पंचायत के चैनपुर राय टोला के मेन केनाल स्थित शिव मंदिर परिसर में शिवलिंग का स्थापना होना है। जिसका शुरुआत 108 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाल कर किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ का विवाह पूरे रीति रिवाज़ के साथ होगा, तत्पश्यात अष्टयाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जाएगा।

पूजा समिति का भी किया गया गठन

शिव मंदिर परिसर में शिवरात्रि को लेकर ग्रामीणों द्वारा बैठक किया गया, जिसमें शिवलिंग स्थापना एवं कार्यक्रम आयोजन को लेकर समीक्षा की गई।

वहीं कार्यक्रम हेतु कमिटी का गठन भी किया गया, जिसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं का चयन भी किया गया।
बैठक में अध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय को बनाया गया, तो वही सचिव बबलू कुमार राय उर्फ़ राम कुमार राय को बनाया गया, कोषाध्यक्ष का पदभार मिला विद्यानंद राय को।

कमिटी के अध्यक्ष ने बताया कि कलश यात्रा से ही इस आयोजन का आगाज हो चुका है, शिवरात्रि के दिन ही शिवलिंग का स्थापना होगा फिर शिव विवाह तत्पश्यात 24 घंटों तक अष्ट्याम संकीर्तन किया जाएगा।

कलश यात्रा के दौरान देवेन्द्र कुमार राय, सचिव बबलू कुमार राय उर्फ़ राम कुमार राय, कोषाध्यक्ष विद्यानंद राय, क्रांति झा, रमैया झा, सरपंच पति अशोक राय, समिति योगानंद यादव एवं कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!