महेश नवमी पर भक्ति कार्यक्रम का आयोजन !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
महेश नवमी पर भक्ति कार्यक्रम का आयोजन !
बिहार/सुपौल: महेश्वरी समाज के द्वारा महेश नवमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर करजाईन बाजार हाई स्कूल रोड स्थित महेश्वरी भवन में स्थानीय महेश्वरी समाज के तत्वावधान में भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश्वरी सभा के अध्यक्ष मुरलीधर शारदा ने की तथा शुभारम्भ समाजसेवी ओमप्रकाश शारदा, नवरत्न शारदा एवं शंकर लाल डागा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महेश्वरी सभा से जुड़े श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस दौरान श्रद्धालू भजन-कीर्तन में पूरी तरह लीन दिखे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे व्यापार संघ के महामंत्री देवेंद्र कुमार शारदा ने बताया कि मान्यता है कि महेश नवमी के दिन ही महेश्वरी समाज की वंश उत्पत्ति हुई थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यापार संघ के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शारदा, सचिव गोलू सोमानी, सदस्य सज्जन शारदा, गोविंद सागर, वकील बिहानी, मंजू देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी आदि का सराहनी योगदान रहा।