मानव जीवन के लिए अध्यात्म बहुत ही जरूरी है : बाबा पलटू दास
सुपौल/भीमपुर:-सुमित जयसवाल
मानव जीवन के लिए अध्यात्म बहुत ही जरूरी है : बाबा पलटू दास
बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड के भीमपुर एनएच 57 के बगल में स्थित केवला वार्ड 02 में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग के दूसरे दिन मंगलवार के शाम में समापन हो गया। प्रखंड के भीमपुर पंचायत में स्थित आयोजित सत्संग के समापन के दिन भी संतमत अनुयायी भक्ति भाव के सागर में गोता लगाते रहे। सत्संग में मौजूद हजारों श्रद्धालु भक्तजनों को संबोधित करते हुए बाबा पलटू दास ने कहा कि महर्षि मेंही परमहंस दास जी महाराज ने जनकल्याण के लिए संतमत को स्थापित किया था। लोगों को दहेज और बाल विवाह, नशा, चोरी आदि पंच पाप कर्मों से अलग रहने की बात कहते हुए कहा कि ऐसे पापों से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भगवान शंकर और ब्रह्मा जी का संवाद में ब्रह्मा जी ने कहा कि हे भगवान शंकर जीव का कल्याण कैसे होगा, भगवान शंकर ने कहा कि हे ब्रह्मा जी इसके लिए कोई योग को अधिक बताते हैं, तो कोई ज्ञान को विशेष बताते हैं, परन्तु मेरा मानना है कि योग के बिना ज्ञान और ज्ञान के बिना योग अधूरा है। इसलिए मोक्ष की प्राप्ति का इच्छा करने वाले जीवात्मा के लिए योग और ज्ञान दोनों का होना जरूरी है। योग का अर्थ है जोड़ना और ज्ञान का अर्थ होता है जानना, पहले जानना आवश्यक है। योग को जाने बिना हमें (जीवात्मा ) ईश्वर से वियोग हो गया है, जीवात्मा को परमात्मा से मिलना ही योग है। इसके लिए संतमत में मानस जप, मानस ध्यान और दृष्टि योग, शब्द योग और सूरत शब्द योग आदि चार क्रियाएं बतलाई जाती है। इन्हीं क्रियाओं के द्वारा जीवात्मा परमात्मा से मिल जाती है और सारे दुखों से मुक्ति मिल जाती है। शाश्वत सुख को प्राप्त कर जीवात्मा को दुनिया में आवागमन के चक्र से मुक्ति मिल जाता है। उन्होंने कहा है कि “आवागम न सम दुख दूजा है, नहीं जग में कोई” इसके निवारण के लिए प्रभु की भक्ति करनी चाहिए। जीव हत्या से दूर होकर जीवन की सच्चाई को समझते हुए जनकल्याण की सोच के साथ जीवन व्यतीत करने वाला इंसान ही ऊंचाई को छू सकता है। मनुष्य के जीवन में सदाचारीता, आत्मअनुशासन और जन कल्याण की भावना का होना अति आवश्यक है। अपने प्रवचन के दौरान बाबा ने कहा कि मानव जीवन के लिए अध्यात्म बहुत ही जरूरी है। संतों के बताए रास्ते पर चलने से जीवन के सही मूल्य को समझने का अवसर मिलता है।
उन्होंने कहा कि संस्कार से युक्त मानव की तरह जीवन जीने की आदत खुद के अंदर डालनी चाहिए। कहा कि मानव जीवन और समाज निर्माण कार्य में अपने जीवन को समर्पित करना ही सच्ची ईश्वर भक्ति है। लोगों को संतों के बताए मार्ग पर सदैव चलने से ही मोक्ष की प्राप्ति संभव है। सत्संग में अपने प्रवचन के दौरान अन्य बाबाओं ने कहा कि संतमत सत्संग का उद्देश्य विश्व में शांति और सद्भाव के मार्ग को प्रसस्त करना है। उन्होंने कहा कि माता-पिता, गुरूजन और अपने से बड़ों का आदर करना चाहिए। जिससे एक संस्कारित मानव बनने का मौका मिलता है और आगे बढ़ने में सहायता मिलती है। मौके पर हजारों की संख्या में दूरदराज से सत्संग प्रेमी पहुंचे हुए थे। आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजनकर्ता अशोक स्वर्णकार, संजीत स्वर्णकार समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।