मनीष कुमार को मिला 91% अंक, परिवार वालों में खुशी !

सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती

मनीष कुमार को मिला 91% अंक, परिवार वालों में खुशी !

 

बिहार/सुपौल: भपटियाही पंचायत के पूर्व मुखिया सुनीता देवी तथा वरिष्ठ संवेदक विजय कुमार यादव के पुत्र मनीष कुमार सीबीएसई टेंथ बोर्ड मे 91% अंक लाकर अपने परिवार सहित प्रखंड का नाम आगे किया है। मनीष कुमार को 455 अंक प्राप्त हुआ है। वह कोसी पब्लिक स्कूल विशाल नगर शिवपुरी थरबिटिया किशनपुर सुपौल मे पढ़ाई करते थे। 10वीं परीक्षा में अधिक अंक लाने पर उसके माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य में काफी खुशी है।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

गुरुवार के दिन उसकी मां सुनीता देवी, पिता विजय कुमार यादव, भाभी कोमल कुमारी, बड़ी बहन शिखा कुमारी, सत्यम कुमार, अंकित कुमार, राहुल कुमार, मनीषा कुमारी आदि ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। पूर्व मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि मनीष कुमार शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। उनके लगातार प्रयास के वल आज 91% अंक प्राप्त हुआ है। बताया कि मनीष कुमार पूरे प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक अंक लाने में कामयाब हुआ है।

उधर गांव के रामेश्वर प्रसाद मेहता, शिव चंद्र यादव, जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनय मेहता, अमित कुमार आदि ने मनीष कुमार के इस कामयाबी पर खुशी का इजहार किया है तथा उनसे शिक्षा की दुनिया में लगातार आगे बढ़ते रहने की उम्मीद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!