मनरेगा से चल रहे काम का पीओ ने किया निरीक्षण, कहा संतोषजनक !
सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह
मनरेगा से चल रहे काम का पीओ ने किया निरीक्षण, कहा संतोषजनक !
बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पंचायत समिति मद से कराये जा रहे नहर सफाई कार्य का निरीक्षण मंगलवार को मनरेगा पीओ अमरेंद्र कुमार ने किया। निरिक्षणोपरांत उन्होंने चल रहे योजना कार्य के प्रति संतुष्टि जताते हुए कहा कि योजना स्थल पर 300 से अधिक जॉबकार्डधारी मजदूरों को रोजाना काम मिल रहा है।जिनमे अधिकांश महिलायें हैं।
कोरोना काल में घर पर रोजगार मिलने से इन मजदूरों में आशा की एक नई किरण जगी है। वे बढ़चढ़ कर काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि परमानंदपुर वितरणी नहर पर 25 आरडी से लेकर 27 आरडी तक नहर का तल सफाई एवं बांध मरम्मती कार्य मनरेगा द्वारा कराया जा रहा है। पीओ श्री कुमार ने योजना स्थल चल रहे कार्य की गुणवत्ता को भी बेहतर बताया। पीओ ने काम कर रहे मजदूरों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि पंचायत समिति सदस्य आसिया देवी द्वारा कराए जा रहे इस कार्य से सैकड़ो मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। जिसके लिए वे धन्यवाद की पात्र हैं। पीओ श्री कुमार ने यह भी बताया कि अब तक राजेश्वरी पूर्वी में 30, लक्ष्मीनिया में 35, ग्वालपाड़ा में 30, लालगंज में 60 मजदूरों को कोरोना वैक्सीन लगवाया गया है। कहा कि मंगलवार को बलुआ पंचायत के रोजगार सेवक शिवरंजन के देखरेख में मजदूरों को वैक्सीन लगवाया जा रहा है।