मैट्रिक परीक्षा में राजकिशोर को 454 अंक, शिक्षक तथा अभिभावक गदगद !

सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती

मैट्रिक परीक्षा में राजकिशोर को 454 अंक, शिक्षक तथा अभिभावक गदगद !

 

बिहार/सुपौल: बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिपरा खुर्द के छात्र राजकिशोर ने पूरे प्रखंड में सबसे अधिक अंक लाकर अपने विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है। राजकिशोर को 454 अंक प्राप्त हुआ है। राजकिशोर सीताराम आवासीय पब्लिक स्कूल दाहुपट्टी सरायगढ़ भपटियाही में रहकर उच्च विद्यालय पिपरा खुर्द पढ़ने जाया करता था। राज किशोर ने बताया कि उन्हें उच्च विद्यालय के प्रधान नागेंद्र कुमार तथा शिक्षक रामानंद कुमार यादव से काफी मार्गदर्शन मिला। राजकिशोर ने बताया कि सीताराम आवासीय पब्लिक स्कूल मे वह लंबे समय से रह रहा था।

पब्लिक स्कूल के प्राचार्य योगधर कुमार, शिक्षिका गीता कुमारी मेहता, प्रियंका भारती, प्रमोद कुमार मंडल, संतोष कुमार, सुनील कुमार, रंजना कुमारी, पुष्पा कुमारी उन्हें विभिन्न विषयों का अवधि के बाद जानकारी दिया करते थे। राजकिशोर ने बताया कि सीताराम आवासीय पब्लिक स्कूल में रहने के बावजूद वह नियमित रूप से उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिपरा खुर्द जाया करते थे।

उच्च विद्यालय पिपरा खुर्द के छात्र शिवकुमार को 447, सरस्वती कुमारी को 446, निशा कुमारी को 445, शंभू कुमार को 442, अभिषेक कुमार को 439, रोशन कुमार को 434, रूपेश कुमार को 429, सतीश कुमार को 425 अंक मिले और उन सभी को भी समारोह में सम्मानित किया गया।

योगधर कुमार ने बताया कि जिस 9 छात्रों को सम्मानित किया गया उसने विद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावक का भी नाम आगे बढ़ाया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिपरा खुर्द के प्रधान नागेंद्र कुमार ने कहा कि सीताराम आवासीय पब्लिक स्कूल मे अभिभावकों तथा शिक्षकों द्वारा समारोह आयोजित कर मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इससे कई छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी। प्रखंड के टॉपर रहे राजकिशोर सहित अन्य छात्र छात्रा आगे की पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन कर दिखाइए उनकी कामना है। सम्मान समारोह में कई अभिभावक तथा छात्र-छात्रा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!