मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन !
डेस्क
मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन !
बिहार/सुपौल: जिले मे सिविल सर्जन डॉ मिहिर कुमार वर्मा द्वारा मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के अवसर पर सदर अस्पताल में फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया। जिसमें परिवार नियोजन संबंधी सभी उपायों पर विशेष स्टॉल लगाकर आमजनों को परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत परामर्श दिया जा रहा है।
जिससे जिला के कुल प्रजनन दर में कमी आ सके। इस दौरान प्रथम सात दिनों में 14 से 20 नवंबर तक दंपति संपर्क सप्ताह एवं अगले 21 नवंबर से 04 दिसंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा संपादित किया जाना है। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक मिनतुल्लाह ने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों में जागरूकता पैदा किया जाय। बिना किसी चीरा के पुरूष नसबंदी करवा कर परिवार नियोजन का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। साथ ही महिला बंध्याकरण पर भी लाभुक महिला को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जिससे परिवार नियोजन के विभिन्न उपाय यथा-महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, कंडोम, इमरजेंसी पिल, अंतरा एवं छाया के माध्यम से योग्य दंपति अपना परिवार नियोजन करवा सकते हैं।
इस कार्यक्रम में सदर अस्पताल के डॉ नूतन वर्मा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक अभिलाष वर्मा, डीआरयू केयर इंडिया उजाला सिन्हा, चंदन कुमार, राजेश कुमार, मुनेश्वर झा सहित सदर अस्पताल के अन्य कर्मी मौजूद थे।