मिठाई खाने से करीब एक दर्जन बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती !
सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह
मिठाई खाने से करीब एक दर्जन बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती !
बिहार/सुपौल: छातापुर मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या चार में श्राद्ध का मिठाई खाने से करीब एक दर्जन बच्चे बिमार हो गए, नाजुक अवस्था में सभी बच्चो को उपचार के लिए पीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया।
बिमार सभी बच्चे उल्टी, पेट दर्द व बुखार से पिडीत हैं, पीएचसी में मौजूद चिकित्सक डा सुनील कुमार के द्वारा सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है, सभी बच्चों का एक साथ इलाज करने के दौरान चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों में अफरातफरी की स्थिति बन गई, प्राथमिक उपचार के बाद पिडीत बच्चों को स्लाइन चढाया जा रहा है। वहीं कुछ को ऑक्सीजन लगाये गए हैं।
सभी बच्चे छातापुर मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या चार स्थित राजवाडा बस्ती के बताये जा रहे हैं। बच्चे के परिजनों ने बताया कि वार्ड संख्या पांच निवासी रामा सिंह के मां का श्राद्धकर्म था, तीन चार रोज पहले भोज का आयोजन हुआ था, रामा सिंह के रिस्तेदार के द्वारा भोज में बचे हुए मिठाई को मंगलवार दोपहर बस्ती मे आकर बच्चों के बीच बांट दिया गया, मिठाई खाने के बाद सभी बच्चों की स्थिती नाजुक होने लगी, जिसके बाद परिजन बच्चों को लेकर पीएचसी की ओर भागे, कुछ बच्चों का इलाज प्राइवेट क्लिनीक में भी चल रहा है।