मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन !
भीमपुर:-सुमित जयसवाल
मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन !
बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड के भीमपुर स्थित स्कूल, सनातन विद्या मंदिर में रविवार को हुआ मुफ्त स्वास्थ्य जांच। बटेश्वर प्रिया एजुकेशनल ट्रस्ट के अधीन चलने वाले आयुष मेडिकल कॉलेज पूर्णिया सिटी, आयुष मेडिकल कॉलेज बिहारीगंज एवं मां जानकी कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सौजन्य से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन छातापुर बीडीओ रितेश कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर तथा द्विप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर में ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप इत्यादि का जांच किया गया। शिविर में आयुष मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले डॉक्टरों द्वारा रोगी का सभी जांच उपरांत उचित सलाह एवं दवाई उपलब्ध कराए गए। काफी संख्या में लोगों का जाँच किया गया और स्थानीय लोगों का काफी सहयोग रहा।शिविर में आम आवाम को प्राथमिक चिकित्सा एवं खानपान (जीवन शैली) में परिवर्तन लाने का सलाह दिया गया।
शिविर में भाग लेने वाले सुमन कुमार झा (शिक्षा निदेशक), डॉ सरोज कुमार सिंह (निदेशक एवं चिकित्सक), अशोक कुमार मेहता,शहनवाज, श्वेता कुमारी छात्रा, श्रुति प्रिया, बंटी बबली आदि मौजूद थे।