मुखिया ने 73 वें गणतंत्र दिवस पर किया झंडोत्तोलन !

छातापुर/भीमपुर: सुमित जयसवाल

मुखिया ने 73 वें गणतंत्र दिवस पर किया झंडोत्तोलन !

 

बिहार/सुपौल: देशभर में 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। सभी ने हर्षोल्लास के साथ तिरेंगे को सलामी दिया। वहीं छातापुर प्रखंड के जीवछपुर पंचायत के मुखिया सोभा देवी ने भी झंडोत्तोलन की। हालांकि कोरोना का असर गणतंत्र दिवस पर दिखा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां आदि नही हुआ।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

झंडोतोलन बाद मुखिया शोभा देवी ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कही कि जो भी सरकार का योजना है उसको मैं धरातल पर जरूर उतारूंगी और जो भी कार्य पंचायत में अधूरा रह गया है उसे पूरा करने की कोशिश करूंगी। खासकर शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास करूंगी।

वहीं इस दौरान जीवछपुर के उप मुखिया राजेश कुमार ,सरपंच प्रतिभा देवी, उपसरपंच अनार चंद मुखिया सहित वार्ड सदस्य एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!