नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री का किया उद्भेदन, विभिन्न थाना क्षेत्रों से विदेशी शराब बरामद !
मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार
नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री का किया उद्भेदन, विभिन्न थाना क्षेत्रों से विदेशी शराब बरामद !
बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर : जिले में उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध शराब और तस्करों पर नकेल कसने में लगी है, इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि पारु थाना क्षेत्र के सखरा के सामुदायिक भवन में नकली विदेशी शराब बनाया जा रहा है।
उक्त सूचना के आधार पर एसआई बमबम कुमार ,एसआई राजेश पटेल एवं सशस्त्र बल के साथ एक टीम गठित कर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। छापामारी के क्रम में 46.500 लीटर निर्मित विदेशी शराब ,20.00 लीटर स्प्रिट, खाली बोतल, रेपर स्टिकर इत्यादि के साथ तीन अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया।
जिसमें मुख्य अभियुक्त ब्रिजकिशोर भगत भागने में सफल रहा। पूछ ताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि यह शराब फैक्ट्री ब्रिजकिशोर भगत द्वारा संचालित किया जाता है।
वहीं सकरा थाना अंतर्गत रामपुर मनी में एसआई शिवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अंजली कुमारी के सहयोग से अल्पना रानी द्वारा छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में नागेंद्र राम के घर से 43.5 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। अभियुक्त पर फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
इंस्पेक्टर अभिनव कुमार के नेतृत्व में एसआई दीपक कुमार सिन्हा के द्वारा मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी, गोपालपुर, गोपीनाथ गांव में मध्य रात्रि को छापामारी कर अभियुक्त राजीव कुमार को लगभग 72 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं बुधवार को एसआई बमबम कुमार और एसआई अंजली कुमारी द्वारा गठित टीम कुढ़नी थाना अंतर्गत लदौरा में वाहन चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार भागने लगा,कार का पीछा करने पर तुर्की स्टेशन के पास कार खड़ी कर चालक फरार हो गया। उक्त कार से लगभग 66 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया, साथ कि कार को भी जब्त कर लिया गया
गायघाट थाना अंतर्गत जारंगडीह गाँव मे एसआई शिवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अल्पना रानी के सहयोग से अंजली कुमारी द्वारा छापामारी की गई। जहां बन्टी कुमार के घर से लगभग 4.5 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया तथा अभियुक्त पर फरार अभियोग दर्ज किया गया।
पूरे आशय की जानकारी मुज़फ्फरपुर उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने दी, साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।