नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में एक चालक की मौत तथा दूसरे घायल हो गए !
सरायगढ़/भपटियाही: विमल भारती
नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में एक चालक की मौत तथा दूसरे घायल हो गए !
बिहार/सुपौल: नेशनल हाईवे पर मंगलवार को मकर गढ़िया गांव में पेट्रोल पंप के समीप दो ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक चालक की स्थल पर मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक के चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी ट्रक चालक को इलाज हेतु बाहर भेजा गया है।
नेशनल हाईवे पर मंगलवार के दिन करीब 2 बजे विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रक में भिड़ंत हो गई। दर्दनाक सड़क हादसा में एक ट्रक के चालक की मौत हो गई। ट्रक चालक व स्थानीय लोगों द्वारा बचाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन समय पर ट्रेन के नहीं मिलने के कारण उसका जान नहीं बच सका। भपटियाही थाना पुलिस तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह एक ट्रक चालक का जान बचा लिया गया। दुर्घटना के कारण करीब 2 घंटे तक हाइवे जाम रहा।