नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ रिया का चयन !

सुपौल: अभिषेक कुमार झा

नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ रिया का चयन !

06-10 फरवरी तक गुवाहाटी में आयोजित होगी प्रतियोगिता !

60 मीटर की रेस में वीरपुर की रिया ने जीता था गोल्ड मेडल !

बिहार/सुपौल: सुपौल की एथलीट रिया कुमारी का चयन नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

जानकारी देते हुए एथलेटिक्स संघ सुपौल के सचिव सर्वेश कुमार झा ने बताया कि विगत दिनों मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रिया ने अंडर-14 की बालिका वर्ग की 60 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता था।

बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा जारी किए गए फाइनल सेलेक्शन लिस्ट में रिया का नाम शामिल है। रिया जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 जो 06 से 10 फरवरी तक गुवाहाटी में आयोजित है उसमें हिस्सा लेंगी।

इनके नेशनल में चयन होने पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ सर्राफ ने बताया कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। सुपौल स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक डॉ. शांतिभूषण, एथलेटिक्स कोच तरुण कुमार झा, जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुमन कुमार सिंह, संजय कुमार झा, नयन नाथ झा, सीनियर एथलीट दिनेश कुमार, धनंजय मिश्रा, डॉ. रविभूषण प्रसाद, चंदशिखा प्रसाद, नागेंद्र चौधरी, अभय शंकर झा, दीपिका झा,

सहित वीरपुर एसडीओ कुमार सतेंद्र यादव, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, फ़्यूचरिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक फिरोज आलम नदवी, अध्यक्ष संजीव कुमार झा, उपाध्यक्ष तेज नारायण खेड़वार, सचिव सौरभ कुमार शर्मा, सुपौल स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच मु. जिब्राइल इत्यादि ने बधाई देते हुए खुशी व्यक्त किया है।

बताते चले कि रिया वीरपुर की रहने वाली है और फ्यूचरिंग स्पोर्ट्स एकेडमी में अभ्यास करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!