NH57 पर भयंकर सड़क दुर्घटना, तीन लोग घायल !
सुपौल/भीमपुर:-सुमित जयसवाल की रिपोर्ट
NH57 पर भयंकर सड़क दुर्घटना, तीन लोग घायल !
बिहार/सुपौल: भीमपुर थाना चौक के समीप एन.एच 57 पर बुधवार दोपहर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना हाईवे पार करने के क्रम में हुई। वहीं दुर्घटनास्थल पर पहुंची भीमपुर पुलिस ने घायल लड़की,महिला व बाइक चालक को ईलाज के लिए नरपतगंज अस्पताल भेज दिया।
जहाँ उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है। जानकारी अनुसार जीवछपुर वार्ड 05 निवासी आनंद कामत अपनी पत्नी रेणु देवी व पड़ोस के फुलचंद कामत की 20 वर्षीय पुत्री के साथ बाइक से भीमपुर स्थित बैंक गया था। जहाँ से लौटने के क्रम में भीमपुर थाना के समीप हाईवे को पार करने के क्रम में फारबिसगंज की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया और फरार हो गया।